Tuesday, February 4, 2020

मानवता

हमारे समाज में अनेकों जातियां अनेकों धर्म मौजूद हैं परंतु मानवता कहीं नजर नही आती।हर तरफ गन्दी राजनीति के कारण धर्मों ओर जातियों को लड़ाकर बोट बैंक भरने में लगे हैं।नए नए लोग हिंसक विचारों के साथ बाहर आ रहे हैं।ये कोंन हैं और ऐसा क्यों कर रहे हैं?पर इतना पक्का है कि ये हिंदुस्तानी तो नहीं हैं।अगर ये हिंदुस्तानी होते तो यहां की धरोहर ओर यहां के लोगों को नूकसान नहीं पहुचाते।इनके बारे मे सभी को गम्भीरता से सोचना चाहिए।वरना भविष्य खतरे में है।