Monday, March 14, 2022

भारत के जयचन्द्र

आज विवेक जी की बनाई फ़िल्म काश्मीर ने जिस तरह से सभी को सच का आईना दिखाया है औऱ दिखा रही है,उससे लगता है कि वाकई हम आज-तक या तो सोये हुए थे या सच से अनभिज्ञ थे।1990 में जब ये अत्त्याचार कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ,उस समय की सरकार ने जनता से जो ये सच अंधेरे में रखा,उससे ज़ाहिर होता है,कि इस-सब में उस समय की सरकार का भी पूरा समर्थन था।हमारे देश की राजनीति में छुपे जयचन्दों की वज़ह से औऱ उनके व्यक्तिगत लालच के कारण जब से आज-तक भारत औऱ उसकी जनता भुक्तती आ रही है।सरकार तो उस समय आतंक औऱ आतंकवादियों के साथ थी,परन्तु उस समय के हिन्दू सगठनों ने विरोध या कोई क़दम क्यों नहीँ उठाया।हमें देश की राजनीति में घुसे जयचन्दों को खोज कर ख़तम करना होगा,फ़िर जल्द से जल्द कश्मीरी पंडितों न्याय दिलानें औऱ पूरे सम्मान के साथ उनको उनका घर दिलाना होगा,साथ ही ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि भविष्य में ऐसी घटना दुबारा हमारे देश के किसी भी हिस्से में न हो।आज भारत सरकार के साथ देश की जनता खड़ी है।सरकार को भय मुक्त होकर ठोस क़दम उठाना ही होगा।मैं विवेक अग्निःत्री,उनके कलाकारों की पूरी टीम को इस फ़िल्म का हिस्सा बनने के लिए,ये फ़िल्म बनाने के लिये दिल से आभार औऱ बधाई देना चाहता हूँ।भारत की जनता को सच से रूबरू कराने औऱ उनकी आँखें खोलने के लिए धन्यवाद।हमें अपने बच्चों के उज्ज्वल औऱ शुरक्षित भविष्य के लिए अभी से सोचना होगा,एक-दूसरे को जागरूक करना होगा औऱ साथ ही सारे उचित प्रयास भी करने होंगे।सारी ज़िम्मेदारी सरकार की ही नहीँ हो सकती है,हमें हमेशा एक फ़ौजी की तरह हर परिस्तिथी के लिये ततपर रहना होगा,तभी महादेव हमारा साथ दे पाएंगे।हर-हर महादेव।जय हिंद।भारत माता की जय।जय हिंद।तुम्हारा भाई-तुम्हारा दोस्त अरिनास शर्मा।