Wednesday, March 25, 2020
राजा -प्रजा
देश में एक राजा होता था वो अपनी प्रजा को अपनी संतान की नजर से देखता था और प्रजा के सुख-दुख का पूरा खियाल रखता था।पिता भी अपने परिवार के लिए ऐसा ही करता है।अब समय बदल गया है,राजा की जगह प्रधानमंत्री जी ने ले ली है और प्रजा की जगह जनता का गई है।हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी पूरे देश वासियों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही समझते हैं।वो एकमात्र ऐसे हैं जो आदेश नहीं बल्कि हाथ जोड़ कर बिनती करते हैं,की अपना खियाल रखें।आज कोरोना ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है,परन्तु हमारे मोदी जी हाथ जोड़ कर सब से घर में रहने को कह रहे हैं।कृपया सभी समझने की कोशिश करें कि वो किसकी भालाई के लिए हाथ जोड़ रहे हैं।समझदारी से काम लें और सहयोग करें।आप का जीवन आपके ओर देश के लिए महत्वपूर्ण है।आगे प्रभु इच्छा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment