Saturday, November 5, 2022

पल

कभी कभी जीवन का एक पल सदियोँ से भी बड़ा लगता है,औऱ कभी कभी यही पल एक पल से भी छोटा लगता है।जीवन मे ये उतार चढ़ाव जीवन को सही दिशा में ले जाने का काम करते हैं या हमारी हिम्मत को चुनोती देकर हमारी शक्ति की परीक्षा लेते हैं।ये पल हम से हर पल एक नया खेल खेलते रहते हैं।हमें ये तो महसूस हो जाता है कि हम किसी मुसीबत में पड़ गये हैं मग़र किस पल हम मुसीबतो से बाहर आ जाते हैं ये हमें पता ही नहीँ चलता है।आज हम परेशान हैं तो ये हमारी परीक्षा का समय है,इसे उत्तीड़ करने के लिये हमें ज़िन्दगी की हर चुनोतियों को स्वीकार भी करना होगा औऱ उनसे निरन्तर लड़ते भी रहना होगा,बस यही ज़िन्दगी है,बाक़ी सब भृम है।

No comments:

Post a Comment