आज कल सड़कों पर हिंसा का नंगा नाच हो रहा है।इसके दो ही कारण हैं,पहला अधूरा ज्ञान और दूसरा देश को तोड़ने वाली गंदी राजनीति।हमारे देश में ज्यादा जनसंख्या ओर शिक्षा का कम होना भी एक बड़ा कारण है।कुछ नेता देश को एक तरफ रखकर गंदी राजनीति कर रहे हैं तो कुछ नेता देश की खातिर अपनी कुर्सी तक दाव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं।अपने फायदे के लिये भोली भाली जनता को तो नरक में मत धकेलो।जिस देश में छात्रों को किताबों की जगह बन्दूक थमा दी जाती है उस देश का भविष्य अंधेरे में डूब जाता है।अब भी वक्त है नेताओं सुधर जाओ।कहीं ऐसा न हो कि कल को तुम्हारे बच्चे सड़कों पर खून की होली खेलते मिलें।
No comments:
Post a Comment