Monday, December 30, 2019

हीरो

हीरो वो नहीं जो पर्दे पर आए ,हीरो वो जो जवान के रूप में सीमा पर तैनात रहे,हीरो वो पत्रकार जो सच्चाई समाज के सामने रखे,हीरो वो किसान जो देश के लिये अनाज उगाये,हीरो वो सफाई कर्मचारी जो गटर साफ करके नगर साफ रखें,हीरो वो बिजनिस मैन जो देश की अर्थ व्यवस्था सुधार दे,हीरो वो हर व्यक्ति जो देश की तरक्की में अपना योगदान दे।हमारे प्रधानमंती देश के सबसे बड़े हीरो जिन्होंने देश को सबसे आगे कर दिया है।पूरे देश को ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है।हीरो बनो तो देश के लिए,जियो तो देश के लिए,मरो तो देश के लिये।जय हिंद ।

No comments:

Post a Comment