Tuesday, January 10, 2023
व्यंग
बैठे-बैठे मन में विचार आया कि कुछ नया किया जाये, कुछ ऐसा जो कभी-भी क़िसी ने न किया हो।तो सोचा कि ऐसे पतियों के लिए कुछ परुस्कार बाटें जाएं जो अभी तक शोषड़ का शिकार थे।तो विचार किया कि प्रथम पुरस्कार उस पति को दिया जायेगा जो अपनी पत्नी को रोज़ बिना नागा किये बेरहमी से पीटता है,औऱ उसे मरने की हालत में छोड़ता है।दूसरा पुरस्कार उस पति को दिया जायेगा जो बाहर से शराब पीकर आता है और फ़िर पीटता है।तीसरा पुरस्कार उस पति को दिया जायेगा को स्वम् को मर्द का एहसास कराते हुए और पत्नी को पैर की जूती व बच्चे पैदा करने की मशीन समझते हुए पीटता हो।बाक़ी सभी नाकारा-कामचोर पतियों का बहिष्कार किया जायेगा।ऐसे पतियों को तो डूब मरना चाहिए जो पत्नी को बराबर का दर्जा देने में लगे रहते हैं और उनके आगे-पीछे घूमते रहते हैं।ऐसे पतियों से हमें कोई सहानुभूति दिखाने की ज़रूरत नहीँ है, उनका तो पहले से ही शोषड़ हो रहा है।जल्द ही इस पुरस्कार की घोषड़ा की जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment