Thursday, December 15, 2022

लघु कथा 4

छोटी सी एक चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लेते हुये अचानक मेरी नज़र सड़क के दूसरी ओर खड़ी लड़की पर पड़ी,मुझे लगा काफ़ी देर से वो मुझ पर नज़र रखे हुये थी।अचानक एक कार आकर रुकी औऱ वो लड़की उसमें बैठ कर चली गई।चाय के पैसे देकर जैसे ही मैं चला तो चाय वाले ने बताया कि इस लड़की से बचकर रहना ये यहाँ के माफ़िया की बेटी है।मैं जब वहाँ से चला तो मैंने उस लड़की को कुछ लोगों के साथ हथियारों से लैस एक घर मे घुसते हुये देखा,मैं आगे बढ़ गया।रास्ते मे खड़े कुछ पुलिस वालों को जब ये जानकारी दी तो पुलिस हरकत में आ गई।मुझे साथ लेकर पुलिस महकमा फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गया।जब पुलिस ने उन्हें समर्पण करने को कहा तो उन्होंने फ़ायरिंग शुरू कर दी।काफ़ी देर मुठभेड़ के बाद जब पुलिस अंदर बिल्डिंग में पहुँची तो सभी ढेर हो चुके थे।वो लड़की भी उन्हीं में थी।तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हथियार बरामद हुये।शायद वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।सही समय पर पुलिस को सचेत करने से बड़ा हादसा टल गया।हर नागरिक को ज़रा भी किसी पर शक हो या कहीँ ख़तरा लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिये, इससे अनेक मासूमों की जान भी बचेगी औऱ बड़ा हादसा भी नहीँ होगा।अरिनास शर्मा।

No comments:

Post a Comment