आज हर आदमी के पास भरपूर गूगल ज्ञान औऱ यूट्यूब ज्ञान भरा पड़ा है,औऱ ये सच है कि मुझ जैसे आदमी ज्ञान के नाम पर शून्य लेकर जन्में हैं।तो कहने का मतलब है कि यदि आपके पास भरपूर मात्रा में ऊर्जा हो नाराज़ न होने की क़सम खा ली हो औऱ समय सीमा का भी अभाव न हो तभी ऐसे आदमियों के दर्शन करें औऱ सिर्फ़ धैर्यता का परिचय देते हुए हाथ जोड़ कर खड़े रहें, अन्यथा तुरन्त अपना मार्ग सुनिश्चित करें औऱ निकल लें।बस आज के लिए इतना ही काफ़ी है।महादेव सब पर अपनी कृपा बनाये रखें। अरिनास शर्मा,बिलारी।
No comments:
Post a Comment