Monday, December 16, 2024
आज का दौर
आज की सबसे बड़ी विडंबना ये है कि आज यूट्यूब औऱ गूगल के दौर में हर आदमी बिना स्कूल जाए इतना बुद्धिमान हो गया है कि वो आप की बात बीच मे ही काट के अपना ज्ञान परोसने में लग जाता है औऱ उसका पहला उद्देश्य आपको मूर्ख औऱ खुद को होशियार साबित करना होता है।अब समस्या तब पैदा जोती है जब ज़रूरत से ज्यादा बने आदमी का सामना असल जिंदगी में असल मुसीबत से होता है तो उसका मोबाइल ज्ञान धरा का धरा रह जाता है। आप की उम्र आपका अनुभव वो प्राप्त करने योग्य ही नहीँ हैं जो पूर्ण रूप से मोबाइल ज्ञान के शिकारी हो चुके हैं।यदि वो क़िसी कारण से आपकी बात सुन भी लेते हैं तो भी अंत में निर्णय उन्हीं का होता है,क्योंकि उनसे ज्यादा ज्ञान क़िसी को हो ही नहीँ सकता है।उन्हें ये भी बर्दाशत नहीँ होता है कि उनके सामने आपको कोई होशियार बता दें औऱ उनकी बात का वज़न कम हो जाये,तो बता दूं कि ऐसे आदमियों से सावधान रहें औऱ दूरी बनाए रखें जो अपना जीवन अपनी यात्रायें यूट्यूब औऱ गूगल के शेयर व्यतीत कर रहे हैं। ये महान पुरुष क़भी क़िसी की न तो सुनते हैं न ही क़िसी को सम्मान देना पसन्द करते हैं,ये वो लोग हैं जो बीच सड़क पर अपने बाप की बेज्जती करने से भी परहेज़ नहीँ करते हैं।अब अपना मान-सम्मान बचाये ऱखने के लिए ऐसे लोगों को चिंहित करें औऱ ख़ामोशी से अपना जीवनयापन करें।हँसते रहें मस्त रहें। अरिनास शर्मा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment